झांसी, मार्च 8 -- झांसी, संवाददाता । कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र के गांव पावई में तीन दिन पहले दो मकानों हुई चोरी का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि बीती रात चोरों ने गांव अहरौली में किसान के मकान को निशाना बनाया। छत के रास्ते दाखिल हुए बदमाशों ने सांकर-ताले काटकर पूरा घर खंगाल डाला। वह सोने-चांदी के करीब 20 लाख रुपए के जेवरात ले उड़े। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फॉरेंसिक टीम पड़ताल को पहुंची। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव अहरौली निवासी बृजमोहन किसान है। उनका बेटा दिल्ली में एयर फोर्स में हैं साथ ही उन्हीं के साथ बहू भी रहती है। गांव में बहू कमरा बंद रहता है। बीती देर रात वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने झांसी गए थे। घर पर पत्नी और भतीजी अकेले थे। तभी आधी रात के बाद छत के रास्ते बदमाश घर में दाखिल हुए। उन्होंने बहू के कमरे...