प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार से सघन गृह संपर्क अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। संघ का उद्देश्य प्रत्येक हिंदू और हिंदू परिवार तक पहुंच बनाना और समाज में संगठन की भावना को मजबूत करना है। इस अभियान के तहत जिले भर में 647 टोलिया बनाई गई हैं। प्रत्येक टोली में चार से पांच स्वयंसेवक शामिल हैं। जो घर-घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। जिले में लगभग 20 लाख घरों तक कार्यकर्ता दस्तक देकर पत्रक व मां भारती का चित्र प्रदान करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह हेमंत कुमार ने दी। नगर में स्थित मां बेल्हा देवी के मंदिर में मां बेल्हा देवी का विधिवत पूजन अर्चन के दौरान अभियान की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विभाग संघचालक ...