सहारनपुर, नवम्बर 17 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र में रहने वाले किन्नर ने दर्ज मुकदमे में समझौते को दबाव बनाते हुए अवैध उगाही करने और 20 लाख की मांग करते हुए उस पर जानलेवा हमला करने का तीन लोगों पर आरोप लगाया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जनकपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जनकपुरी थाना क्षेत्र की इंदिरा बस्ती जनक नगर में रहने वाले किन्नर पूजा उर्फ शाहिद ने आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर 2025 को आरोपी जमशेद उर्फ महुआ, शहनवाज उर्फ सुनीता निवासीगण पटेल नगर व गुलजार उर्फ संजना निवासी हबीबगढ़ उसके गैरेज पर पहुंचे और 20 लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, लेकिन उसके साथियों के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। थाने जाने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर थाना जनकपुरी पुलिस ...