मऊ, मई 19 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है, कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत भेलाबांध में तिलक चढ़ाने गए लड़की वाले बिना तिलक चढ़ाए ही वापस आ गए। आरोप है कि लड़के पक्ष के लोग 20 लाख रुपए व एक कार की मांग करते हुए तिलक चढ़ाने से मुकर गए। इस मामले में पीड़िता लड़की के पिता ने मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में लड़के और उसके परिजनों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। लड़की के पिता राजकुमार बताते हैं कि उनकी लड़की की शादी मऊ जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत भेलाबाध में विनय पुत्र स्व.मोतीचंद के साथ तय हुई। 18 मई को तिलक कार्यक्रम में 20 लाख रुपए व एक कार की मांग करते हुए तिलक चढ़ाने से मुकर गए। कई घंटे दोनों परिवार के बीच मान मनोवल चला लेकिन बात नहीं बनी। दोनों परिवार के बीच काफी वाद-विवाद हुआ। इस बीच वहां पुलिस प्रशासन पहुं...