मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ/दौराला। दिल्ली दून हाइवे पर फार्म हाउस में चल रहे शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब 20 लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा सिपाही बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष ने तमाम मान मनोव्वल की लेकिन बारात नहीं आई। लंबे इंतजार के बाद दुल्हन परिजनों संग थाने पहुंच गई और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दुल्हन के पिता की तहरीर पर दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दौराला के मनोहरपुरी निवासी मास्टर महेश शर्मा ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की शादी बिचौलिया अझौता निवासी अशोक शर्मा के माध्यम से परतापुर के अछरौंडा निवासी गोपाल शर्मा के पुत्र उत्तर प्रदेश पुलिस में कासगंज में तैनात अभिषेक के साथ तय की थी। शनिवार एक नवंबर को वह परिवार के साथ सगाई करने पहुंचा था। सभी कार्य खुशी के माहौल म...