चंदौली, जून 2 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव-रामनगर फोरलेन निर्माण में बिजली तार शिफ्टिंग कार्य को लेकर कटेसर गांव स्थित एक अपार्टमेंट के समीप रखा गया करीब बीस लाख रुपये मूल्य का दो ड्रम बिजली केबल चोर चुरा लिये। भुक्तभोगी कार्यदायी संस्था के ठेकेदार निरंजन सिंह ने इसकी तहरीर जलीलपुर पुलिस चौकी में दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुटी है। पड़ाव-रामनगर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी जद में बिजली के पोल आ गए हैं। जिन्हें हटाया जा रहा है। पोल में केबिल लगाने के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से कटेसर गांव स्थित एक अपार्टमेंट के पास दो ड्रम बिजली केबिल रखा गया था। जिसे चोर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी बीते शनिवार को तब हुई जब कार्यदायी संस्था के कर्मचारी काम करने पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि बिजली के...