सहारनपुर, मई 3 -- सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस ने नशा तस्करी में लिप्त एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। इनके कब्जे से कुल 20 ग्राम स्मैक और एक किलो चरस बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों में मां और उसके दो बेटे शामिल हैं। शुक्रवार को थाना कुतुबशेर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान महक सिटी कॉलोनी से स्टार कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर ईंट भट्ठे के पास तीन संदिग्धों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से नशीले पदार्थ मिले, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नदीम उर्फ रघु, फिरोज उर्फ फौजी और उनकी मां कनीज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, नदीम और फिरोज के पास से 500-500 ग्राम चरस, जबकि कनीज के...