मेरठ, अगस्त 3 -- नौचंदी पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने शास्त्रीनगर में संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपये की प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है। फार्मासिस्ट समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। खुलासा हुआ है कि आरोपी कई अस्पतालों और नर्सिंग होम के फर्जी लेटर हेड पर इन दवाओं को लाकर रखते थे और बाद में इन्हें ब्लैक करते थे। नौचंदी पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने फार्मासिस्ट आजाद अली चौहान के शास्त्रीनगर सेक्टर-11 स्थित आवास पर छापेमारी की। भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं, इंजेक्शन और ड्रग्स बरामद हुई। बरामद औषधियों को संबंध में संबंधित दस्तावेज नहीं मिले। खुलासा हुआ बरामद दवाओं की कीमत करीब 20 लाख है। ये दवाएं केवल डॉक्टर के पर्चे पर और निर्धारित मात्रा में ही सप्लाई होती है। इन्हें रखने के...