मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपये की डिमांड पूरी नहीं की तो विवाहिता से मारपीट की और उसे ससुराल से निकाल दिया। 29 अगस्त को मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन ससुरालीजन दहेज की मांग पर अड़े रहे और जान से मारने की धमकी देकर वापस लौट गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरा निवासी तनु उर्फ मनू पत्नी सचिन वर्तमान निवासी महमूद खां सराय संभल ने तहरीर देकर शिकायत की कि 18 अप्रैल 2025 को उसकी शादी सचिन पुत्र भूकन निवासी महमूद खां सराय संभल के साथ हुई थी। शादी में 10 लाख रुपये, बाइक आदि खर्च किए गए। चार महीने बाद पति और ससुरालीजन प्लाट खरीदने के लिए 20 लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति सचिन...