रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची की कांटाटोली रमजान कॉलोनी में विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत आठ लोगों के खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विवाहिता के पिता मो इबरार आलम की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में पति नाजिर जहीर, जहीरूल इस्ताम, शाहनाज खातून, दानिश, साजिया, कैफी, साहिल और मंसूर को आरोपी बनाया गया है। बिहार के अरवल जिला के कुरथा थाना क्षेत्र के रहने वाले मो इबरार आलम ने आवेदन में कहा कि पति समेत ससुराल वाले उनकी पुत्र शजबीन परवीन को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज के रूप में 20 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। पैसे की डिमांड पूरी करने में देरी करने पर पति समेत ससुराल वाले उनकी पुत्री को न सिर्फ प्रताड़ित कर रहे थे, बल्कि उसके साथ मारपीट भी कर रहे थे। 15 दिसंबर की शाम पांच बजे उनकी पुत्री ...