गुरुग्राम, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम के भोंडसी में एक 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि शुभम मीणा की छह महीने पहले ही दिल्ली की एक महिला से लव मैरिज हुई थी। इंजीनियर नयागांव इलाके में माता कॉलोनी के पास रहते थे। शुभम राजस्थान के अलवर के रहने वाले थे। वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में 20 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करते थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वह एक नामी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। उनका साला पैकेज करीब 20 लाख रुपये बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि शुभम ने मई में दिल्ली की युवती से प्रेम विवाह किया था। उनकी पत्नी भी एक एमएनसी में कार्यरत हैं और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। शुभम पत्नी क...