मैनपुरी, नवम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा में 20 लाख रुपये और सोने की चेन, अंगूठी न मिलने पर विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या की गई थी। ये आरोप लगाकर मृतका के भाई ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। हालांकि बताया ये भी गया है कि ससुराल पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के पति तथा अन्य ससुरालीजनों के साथ जमकर मारपीट की। जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ के ग्राम सवलपुर निवासी अंकित पाल पुत्र अतर सिंह पाल ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उसने अपनी बहन मोनिका की शादी वर्ष 2023 में ब्रजेश पुत्र राधेश्याम निवासी रम्पपुरा एलाऊ के साथ हुई थी। शादी में मृतका का पति ब्रजेश, उसकी मां, भाई मोनू, मामा राजेश तथा मामी अज्ञात अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपये, सोने...