बिहारशरीफ, मई 30 -- 20 रोगियों की हुई जांच, 5 की करायी जाएगी एंजियोग्राफी 4 साल के बच्चे के दिल में मिला छेद, मेदांता में कराया जाएगा ऑपरेशन सदर अस्पताल मॉडल हॉस्पिटल में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार ने रोगियों का किया इलाज फोटो : मेदांता जांच : सदर अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई विभाग में शुक्रवार को रोगी की जांच करते ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार सिंह। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई विभाग में शुक्रवार को जिला के 20 रोगियों की जांच हुई। पटना के जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार सिंह ने इन रोगियों का इलाज किया। इनमें से 60 वर्ष की महिला समेत पांच में गंभीर बीमारी मिली। उन पांचों रोगियों की अब मेदांता में एंजियोग्राफी करायी जाएगी। डॉ. सिंह ने बताया कि ए...