नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- ज्वैलरी स्टॉक पीसी ज्वैलर में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। पीसी ज्वैलर के शेयर बुधवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 15.38 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले दिनों कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, इधर कंपनी के शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। ज्वैलरी कंपनी लगातार अपना कर्ज घटा रही है। पीसी ज्वैलर लिमिटेड चालू वित्त वर्ष के आखिर तक कर्ज मुक्त होना चाहती है। पीसी ज्वैलर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.21 रुपये है। पूरा कर्ज चुकाने की तैयारी में है कंपनीपीसी ज्वैलर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग ने पिछले दिनों कहा था कि कंपनी ने पिछले चार महीने में अपना कर्ज 19 पर्सेंट घटाया है। उन्होंने कहा था कि कंपनी चालू व...