भदोही, मई 2 -- भदोही, संवाददाता। शहर के इंद्रामिल-नईबाजार मार्ग स्थित एक प्रतिष्ठान में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। श्रम विभाग भदोही एवं जिला ईंट निर्माता संघ की ओर से कार्यक्रम किया गया था। मुख्य अतिथि कालीन निर्यातक रवि पाटौदिया ने कहा कि श्रमिकों को उनके हित एवं अधिकार को लेकर शिक्षित करने के साथ ही जागरूक करना होगा। विशिष्टि अतिथि पुनीत मेहरा पुनीत मेहरा ने श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सबको संकल्पित होने की बात कही। मिठाई लाल दुबे अध्यक्ष ईट निर्माता संघ ने दावा किया कि ईंट भट्ठों पर बाल श्रमिकों से काम नहीं लिया जाता है। हीटवेव को देखते हुए पानी आदि के इंतजाम किए गए हैं। जेपी सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ...