देवघर, नवम्बर 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले में फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना अंतर्गत पांच दिवसीय जिला स्तरीय युवा कौशल संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2025 तक हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन का जिला कृषि पदाधिकारी देवघर डॉ.वीणा कुमारी टुडू, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र देवघर डॉ.राजन कुमार ओझा एवं उप परियोजना निदेशक अरविद कुमार राय तथा पौधा संरक्षण निरीक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थी को कीटनाशी, सुरक्षाकीट एवं अन्य सामाग्री का वितरण एवं प्रमाण-पत्र दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 युवा प्रशिक्षु सम्मिलत हुए। जिसमें कृषक मित्र, उद्यान मित्र, युवा प्रगतिशील कृषक शामिल हैं। इस प्रशिक्षण में कृषकों को पौधा संरक्षण से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। ज...