नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Ayodhya Diwali Date: दीवाली का इतिहास भगवान राम के साथ जुड़ा हुआ है। जब भगवान राम 14 साल का वनवास काटकर मां सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या धाम पहुंचे थे, तब वहां के लोगों ने घी के दीए जलाकर उनका स्वागत किया था। इस खास दिन को ही दीवाली के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में अयोध्या की दीवाली सबसे खास ही होगी। हर साल दीवाली मनाने के लिए लोग दूर दराज से अयोध्या नगरी पहुंचते हैं। बता दें कि दीवाली हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को ही मनाते हैं। वहीं ये तिथि अब दो दिन पड़ रही हैं तो ऐसे में लोगों को दीवाली की डेट को लेकर काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर अयोध्या में दीवाली 20 या फिर 21 अक्टूबर को मनाई जा रही है?अयोध्या में इस दिन मनाई जाएगी दीवाली अयोध्या वासियों के लिए दीवाली ना ...