कन्नौज, नवम्बर 26 -- तिर्वा, संवाददाता। कोरोना काल में खरीदी गईं आक्सीजन कंसंट्रेटर अब बच्चों के आक्सीजन को बढाने के काम में लाईं जा रही है। जिससे नवजाद शिशु आक्सीजन की कमी के चलते उनकी जान बचाई जा रही है। कोरोना काल में आक्सीजन की कमी को लेकर जहां सैकडों लोगों की जान चली गई थी। सरकार द्वारा सभी सीएचसी एवं पीएचसी में आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए आक्जीसन कंसट्रेटर मशीनें मंगाई गई थी। जो स्वता आक्सीजन बनाकर मरीजों को दी जातीं थीं, तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिर्वा के प्रभारी डॉ.. राजन शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में सरकार द्वारा 20 मशीनें भेजी गई थीं। जो आज नवजात बच्चों को आक्सीजन देने में काम आ रही हैं। हालांकि 20 मशीनों में पांच मशीनें ही अभी काम कर रही है। शेष मशीनें स्टोर में रखी हुई हैं। मरीजों के आक्सीजन में कमी होने पर उन ...