सहरसा, अगस्त 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में डाक बंगला चौक से शर्मा चौक तक बनाई जा रही मुख्य सड़क निर्माण कार्य में भारी लापरवाही सामने आई है। करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही इस सड़क में इंजीनियर की तकनीकी गलती ने 20 मीटर सड़क को अधूरा छोड़ दिया, जिससे हल्की बारिश में ही पानी भर जाता है और राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। 20 मीटर की 'छोटी भूल, बड़ी मुसीबत: पूरे निर्माण कार्य का जब प्राक्कलन तैयार किया गया, तो सड़क की कुल लंबाई 722 मीटर होने के बावजूद 702 मीटर का ही प्राक्कलन बना दिया गया। बाकी 20 मीटर सड़क को योजना में शामिल ही नहीं किया गया। निर्माण कार्य कर रहे संवेदक मो. बेलाल ने बताया कि उन्हें 702 मीटर सड़क निर्माण का टेंडर मिला है। मेरे प्राक्कलन में 20 ...