प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज। पंचायतों के भुगतान में अब प्रधान, सचिव और पंचायत सहायकों की मानमानी नहीं चलेगी। भुगतान करने के लिए वो किसी फरियादी को इधर-उधर भटका नहीं सकेंगे। उन्हें आवश्यक रूप से पंचायत भवन में बैठकर ही भुगतान करना होगा। अगर लैपटॉप या कंप्यूटर 20 मीटर भी इधर-उधर होगा तो भुगतान नहीं होगा। इसे लेकर डिवाइस में विशेष सेटिंग की जा रही है जो अपनी लोकेशन पर ही काम करेगा। पंचायतों में भुगतान बड़े पैमाने पर फंस जाते हैं। कारण यह है कि पंचायत भवनों में कभी प्रधान नहीं बैठते तो कभी सचिव और कभी सहायक। जब जांच कराई गई तो पंचायत भवन से इतर भुगतान करने में निजी स्वार्थ की शिकायतें लोगों ने की। प्रदेश भर से एक जैसी समस्या के बाद पंचायत गेटवे में सुधार किया गया और सिस्टम में सेटिंग की गई कि वो वहीं से भुगतान कर सकेगा, जहां की लोकेशन फ...