मेरठ, जुलाई 13 -- घर से खेत तक सर्वाधिक परेशान करने वाली दीमक से मुक्ति का रास्ता मिल गया है। केले के पत्ते से तैयार सिलिका नैनोपार्टिकल ने मात्र 20 मिनट में दीमक को ढेर कर दिया। नैनोपार्टिकल की कोटिंग ने दीमक को छह माह तक वापस नहीं आने दिया। सिलिका नैनोपार्टिकल के प्रयोग से कोई गंध नहीं होगी और यह किसी भी समय और परिस्थिति में प्रयोग हो सकेगा। पर्यावरण अनुकूल, बॉयो-डिग्रेडेबल और नॉन टोक्सिक इन सिलिका नैनो पार्टिकल को पानी में मिलाकर आसानी से मामूली खर्च पर प्रयोग किया जा सकेगा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के केमेस्ट्री और बॉटनी के विशेषज्ञों ने यह विधि तैयार की है। दो विभागों ने विकसित किए यह नैनोपार्टिकल केले के पत्ते से दीमक का खात्मा करने की यह विधि विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.नाजिया तरन्नुम, शोध छात्...