मधुबनी, मई 22 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। दोपहर में बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आकाश में काले बादल छा गये। पहले मेघ गर्जन हुआ। फिर झमाझम बारिश शुरू हुई। करीब 20 मिनट के बारिश में शहर के सभी मोहल्लों के सड़कों पर जलजमाव हो गया। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी। अधिकांश जगहों पर नाला जाम रहने से सड़कों पर बारिश का पानी लग गया। नगर निगम द्वारा नाला एवं केनाल सफाई का हाल ये है कि जिस एरिया में जलजमाव नहीं होता था अब वहां भी हल्की बारिश के बाद जलजमाव होने लगा है। बुधवार को शहर के स्टेशन रोड, निलम चौक, शंकर चौक, गांधी चौक, बाटा चौक, बी एन झा कालोनी, बिजली कालोनी, वार्ड नंबर 21 चकदह सुंदर चौक, नंद नगर चकदह, विद्यापति नगर, रांटी सहित करीब दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलजमाव हो गया। चकदह के सुरेन्द्र यादव, दिलीप कुमार, जगदीश, अशोक सहित कई लोग...