खगडि़या, मार्च 5 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिला कार्यालय खगड़िया में बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की राज्य कमेटी की मंगलवार को आयोजित बैठक में आगामी 20 मार्च को विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया। देवेंद्र चौरसिया की अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनिन के सयुंक्त सचिव व बिहार प्रभारी विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण बैठक हुई! बैठक में बिहार प्रभारी विक्रम ने कहा कि आज गरीब, खेतिहर मजदूर और भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन न देकर सरकार वसे हुऐ भूमिहीनों परिवारों को बेदखल कर गलत सलूक कर रही हैं। बिहार में संगठन कैसे मजबूत हो और जनता के ज्वलंत मुद्दे पर समय समय पर मजबूत आंदोलन कैसे हो एवं गरीब खेत मजदूर से जुड़कर लगातार उनसे संवाद कर उनके सवालों को पार्टी नोट करे। जिससे उनके सवालों को आंदोलन व प्रदर्शन क...