खगडि़या, मार्च 10 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि सीपीआईएम व सीपीआई की राज्यव्यापी आह्वान पर बदलो सरकार बचाओ बिहार के तहत रविवार को कार्यालय खगड़िया में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सुरेंद्र प्रसाद एवं प्रभाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई! जिसमें सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे एवं माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि वर्ष 2025 में विधानसभा का चुनाव हैं इस चुनाव की लड़ाई धर्मनिरपेक्ष गठबंधन आरएसएस बीजेपी गठबंधन को बिहार से उखाड़ फेंकेगी। इसमें वाम गठबंधन गरीब किसान मजदूर दलित अल्पसंख्यक को संगठित कर 20 मार्च को जिला मुख्यालय खगड़िया पर बदलो सरकार, बचाओ बिहार सयुंक्त रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। सभी अंचल सचिव अपने सहयोगी पार्टी अंचल सचिव से अतिशीघ्र बात कर 20 हजार लोगों की गोलबंदी कर मजबूत प्रदर्शन के लिये प्रचार प्रसार करें। मौके पर माकपा के रा...