रिषिकेष, मई 9 -- आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता संस्था की ओर से शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में चार माह का निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स पूरा करने वाली 20 महिलाओं को प्रमाण पत्र बांटे गए। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता (आदर्श संस्था) द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी डोईवाला सोनम गुप्ता ने कहा कि महिलाओं, बालिकाओं और युवाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाली संस्थाएं समाज में प्रेरणा पंच की तरह हैं। संस्था अध्यक्षा आशा कोठारी ने कहा कि संस्था ने उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से चार माह का निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स क्षेत्र की महिलाओं को कराया, जिसमें क्षेत्र की 20 महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर का प्रश...