मधेपुरा, जून 1 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता। डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को दुलार पिपराही पंचायत के वार्ड सात में शिविर लगाया गया। शिविर में 20 महादलित परिवारों को तीन- तीन डिसमल बंदोबस्ती वास भूमि का ई- पर्चा दिया गया। पर्चा वितरण के समय दुलार पिपराही पंचायत के मुखिया, अंचल अधिकारी नवीन कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे। अंचल अधिकारी ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा ग्रामीण वासविहीनों को तीन डिसमल जमीन देने के लिए बसेरा- 2 अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पर्चा कैंप की तिथि पर ही लाभुकों को दिया जा रहा है। सिंहेश्वर अंचल में अब तक 143 लाभुकों के नाम से तीन डिसमल जमीन का पर्चा तैयार हो चुका है। वार्डवार कैंप की तिथि पर बांटा जा रहा है। अंचल प्रशासन लगातार सर्वे कर रहा है। एक सौ और भूमिहीन परिवारो...