बेगुसराय, मई 11 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। 20 मई से 20 जून तक कमजोर बच्चों के लिए प्रारंभिक स्कूलों में गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा पत्र जारी किया गया है। इसमें निर्देश जारी किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 5 व 6 में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं जो सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत रूप से कमजोर हैं, उनके लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह समर कैम्प गांव या टोला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। समर कैम्प के संचालन के लिए स्वयंसेवकों को लगाया जाएगा। इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक...