देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। लक्ष्मीपुर चौक देवघर के निकट श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में संस्कृत का प्रचार-प्रसार के लिए श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय ग्रीष्मकालीन संस्कृत संभाषण शिविर के साथ शास्त्रीय संगीत द्वारा देवघर की धरा को अनुरंजित करने के लिए संगीत कार्यशाला का आयोजन 20 मई से 10 जून 2025 तक किया जाएगा। इस कार्यशाला में संस्कृत व्याकरण के साथ- साथ संस्कृत वार्तालाप की सुगम प्रक्रिया को आधुनिकीकरण के साथ तथा शास्त्रीय संगीत की सुंदर विधा का परिचय विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। संगीत कार्यशाला अपराह्न 3 से 4 बजे तक होगा और शाम 4 बजे से 6 बजे तक संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित की जाएगी। इस शिविर में संगीत कार्यशाला सह संचालक सौरभ पंडित और अंशु झा रहेंगे। जबकि शिविर संचालक में पंकज कुमार झा (नव्यव्याकरणाचार्य उत्तरा...