मेरठ, मई 16 -- शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में 20 मई से तीन जून तक 15 दिवसीय गायन, वादन व नृत्य की संगीत कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ व बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर के द्वारा संयुक्त रूप से होगा। इस बारे में प्रधानाचार्या कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यशाला के बारे में बताया। इसमें शास्त्रीय गायन, भजन, हारमोनियम, नृत्य, कथक आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला का समय सुबह नौ बजे से 11 बजे तक के लिए रहेगा। इस दौरान कार्यशाला की समन्वयक नीता गुप्ता, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, संगीत आचार्या शिल्पी , सुधीर त्यागी, विवेक आदि उपस्थित रहेंगे। े

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...