नई दिल्ली, मई 16 -- Borana Weaves IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले सप्ताह में एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। कपड़ा बनाने वाली कंपनी बोराना वीव्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 145 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस दायरा तय किया है। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 63 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 279 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी निवेशकों को लिस्टिंग 30% तक का मुनाफा हो सकता है।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी ने एक बयान में कहा कि इश्यू 20 मई को आवेदन के लिए पूंजी बाजार में आएगा, जबकि एंकर यानी बड़े निवेशकों के लिए बोली 19 मई को एक दिन के लिए खुलेगी। निर्गम 22 मई को बंद होगा। प्राइस दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी को आरंभिक सार्वजन...