कोडरमा, मई 15 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अपर समार्हता पूनम कुजूर ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि कोडरमा थाना संख्या 333 खाता संख्या 547 प्लॉट संख्या 688 रकवा 41 डीसमील जमीन के संदर्भ में विस्तृत जांच अपेक्षित है। उक्त भूमि पर किसी भी आम -खास व्यक्ति का किसी प्रकार का दावा है तो वे 20 मई के अपराह्न चार बजे तक साक्ष्य के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपायुक्त कोडरमा के गठित जांच दल के समक्ष उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त अवधि के बाद किसी प्रकार के दावा पर जांच दल द्वारा विचार नही किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...