गढ़वा, मई 10 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित अंचल कार्यालय के समीप आजसू नेता गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को चंदनी के छपटिया टोला के ग्रामीणों ने अतिक्रमण के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। अंत में ग्रामीणो ने पांच सूत्री मांग पत्र सीओ गौतम कुमार लकड़ा, बीडीओ रवींद्र कुमार और प्रखंड प्रमुख आभा रानी को सौंपा। उनकी मांगों पर सीओ ने 20 मई तक छपटिया पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीणों का एकदिवसीय धरना समाप्त हुआ। उससे पहले शुक्रवार को आजसू नेता गोरखनाथ के नेतृत्व में चंदनी के छपटिया टोला के ग्रामीणों ने चंदनी मोड़ से बाजार होते हुए अंचल कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। उसमें शामिल लोग अंचल कार्यालय पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर नारेबाजी कर रहे थे। उसके बाद ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांगों क...