बेगुसराय, अप्रैल 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। देश के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से आहूत 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिले के श्रमिक संगठनों के नेताओं की बैठक चंद्रदेव वर्मा की अध्यक्षता में कपासिया स्थित रणदीवे भवन में हुई। बैठक में महंगाई को रोकने के लिए आम जन से मिलकर सहयोग लेने का फैसला किया गया। ट्रेड यूनियन से जुड़े सभी संगठनों, किसान संगठनों, सेवा क्षेत्रों, छात्र संगठनों एवं नौजवान संगठनों के नेताओं से इस हड़ताल में शामिल होने का अनुरोध किया गया। 27 अप्रैल को कर्मचारी भवन में होने कन्वेंशन की सफलता पर भी चर्चा की गई। एक मई को श्रम अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में मजदूर दिवस मनाया जाएगा। इसमें जिले भर के दो से तीन सौ मजदूर के शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही बखरी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की...