मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान मधुबनी पंचायत स्थित चौसीमा के राधानगर में अगामी 19 से 28 मई तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसमें धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा भी पधारेंगे। बाबा का आगमन 20 मई को होगा। इस दिन शाम में बाबा कथा करेंगे 21 की दोपहर में कथा होगी। इसके बाद बागेश्वर बाबा लौट जायेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को माड़ीपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उर्फ पिंटू ने दी। उन्होंने कहा कि 23 मई को बाबा अनिरुद्धाचार्य पहुंचेंगे। वह यहां 27 मई तक कथा करेंगे। विष्णु महायज्ञ में मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। यहां जिले के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री सुरे...