जामताड़ा, मई 3 -- 20 मई को मजदूर संगठनों ने किया राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आहवान जामताड़ा, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सीपीआईएम पार्टी कार्यालय से गुरूवार को मजदूर संगठन सीटू और किसान सभा से जुड़े सदस्यों ने रैली निकाली। इस दौरान शिकागो में शहीद हुए मजदूर नेताओं की स्मृति में शहीद वेदी पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर लखन लाल मंडल ने मई दिवस एवं मजदूर वर्गों की चुनौती पर चर्चा किया। कहा कि मजदूर संगठनो द्वारा आहूत 20 मई की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आहवान किया गया है। इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है। कहा कि झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका यूनियन ने भी आम हड़ताल का समर्थन किया है। इधर मजदूर नेता चंडी दास पुरी ने कहा कि मई दिवस की महत्वपूर्ण कहानी को सभी को जानना जरूरी है। फोटो जामताड़ा 07: गुरूवार ...