मेरठ, मई 17 -- कोषागार में पड़े 275 करोड़ से अधिक के स्टांप पेपर को 20 मई को नष्ट कर दिया जाएगा। शासन के आदेश पर प्रशासन की देखरेख में मुख्य कोषागार अधिकारी (सीटीओ) ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। मेरठ कोषागार में पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 275 करोड़ से अधिक के स्टांप पेपर पड़े हैं, जिसे शासन की ओर से 31 मार्च के बाद से निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया है। इसे लेकर सीटीओ की ओर से शासन को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई थी। अब शासन ने सभी कोषागारों को 30 जून से पहले प्रक्रिया पूर्ण कर इन सारे स्टांप पेपर को नष्ट करने का निर्देश दिया है। इसके लिए एडीएम वित्त की अध्यक्षता में विशेष कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में पुलिस, प्रशासन, कोषागार, निबंधन और फायर ब्रिगेड के अधिकारी शामिल हैं। सभी की देखरेख में 20 मई को कोषागार में रखे सभी स्टांप पेपर को नष्...