बोकारो, मई 17 -- बेरमो, हिटी। आगामी 20 मई को देशव्यापी हड़ताल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की बदलती राजनीतिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है और अब यह हड़ताल 9 जुलाई को की जाएगी। इसे लेकर शुक्रवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ढोरी प्रक्षेत्र की बैठक महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में संयोजक जवाहरलाल यादव की अध्यक्षता में की गई। तय किया गया कि नेतृत्वकारी साथियों के फैसले के आलोक में 20 मई को महाप्रबंधक कार्यालय के समीप सुबह 11 बजे प्रदर्शन कर अपनी मांगों को हाई लाइट किया जाएगा। आरसीएमयू के राजेश्वर सिंह, कोल फील्ड मजदूर के आर उनेश, राजू भूकिया व संतोष कुमार, झाकोमयू के जयनाथ मेहता, एटक के जवाहर लाल यादव, जमसं के विकास सिंह, आरकेएमयू के महारुद्र सिंह व सीटू के गोवर्धन रविदास ने कहा कि संयुक्त मंच श्रम संहिताओं...