भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है, जिसकी सफलता के लिए 15 मई को स्थानीय सेवा कार्यालय में कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा। सोमवार को कचहरी परिसर में हुई संयुक्त बैठक में लेबर कोड रद्द करने, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने और महंगाई पर रोक लगाने की मांग पर जोर दिया गया। नेताओं ने अमेरिकी मध्यस्थता के बावजूद भारत-पाक युद्धविराम का स्वागत किया और श्रम अधिकारों के दमन का विरोध किया। 18 मई को प्रचार, 19 को स्टेशन चौक पर सभा और 20 मई को स्टेशन से लेबर ऑफिस तक जुलूस निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...