भागलपुर, मई 3 -- सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता मोदी सरकार के मजदूर किसान और आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेडयूनियनों के आह्वान पर 20 मई को राष्ट्रीय आम हड़ताल किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन की तैयारी को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को गांधी मैदान के दुर्गा मंदिर परिसर में हुई। समिति के जिला संयोजक अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ आयोजित की गई। संयोजक अरविंद कुमार शर्मा ने कहा के मोदी सरकार में देश के नागरिक भी सुरक्षित नहीं है। पहलगाम में आतंकी घुसे कैसे सुरक्षा व्यवस्था मे जिम्मेदार कौन है इसकी जांच होनी चाहिए।देश में मजदूरों के हित के 44 श्रम कानूनों को खत्म कर चार श्रम कोड बनाया गया है।जिस चार श्रमकोड...