पलामू, मई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा की रविवार को हुई पलामू जिला स्तरीय बैठक में 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल को समर्थन करने का निर्णय लिया गया। प्रदीप विश्वकर्मा की अध्यक्षता में मेदिनीनगर में स्थित जिला कार्यालय में हुई बैठक के उतरार्द्ध में शोकसभा कर अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य परिषद के सदस्य ब्रजनंदन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे किसान आंदोलन की एक मजबूत आवाज थे। किसान महासभा की बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के वरीय नेता केडी सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष डा बीएन सिंह, एआईकेएम के जिला सचिव कमेश सिंह चेरो, एआईकेएम के राज्य परिषद सदस्य कविता सिंह, रामसेवक सिंह सहित अन्य किसान प्रतिनिधियों ने प्रमुखता से भाग लिया। 20 मई को चार लेबर...