धनबाद, मई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पुराना बाजार स्थित भाकपा माले कार्यालय में बुधवार को वाम मोर्चा की बैठक जिला सचिव संतोष कुमार घोष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी औद्योगिक एवं आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनी। तय हुआ कि 10 मई को लुबी सर्कुलर रोड स्थित सम्राट चौधरी के आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हड़ताल के समर्थन में वक्तव्य जारी किए जाएंगे। 11 से 18 मई तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। प्रचार गाड़ियों और पर्चा वितरण से जनता से हड़ताल में शामिल होने की अपील की जाएगी। बैठक में माले के बिंदा पासवान, सीपीआई के महबूब आलम, फारवर्ड ब्लॉक के युनूस अंसारी, किसान सभा के संतोष महतो सहित वाम दलों के कई नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...