रांची, मई 12 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा ऑफिसर्स क्लब में एनके एरिया के संयुक्त श्रमिक संगठनों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें 20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर व्यापक चर्चा की गई। इस बैठक में सभी प्रमुख यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और श्रमिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष का संकल्प लिया। बैठक के दौरान एक अध्यक्ष मंडली का गठन किया गया जिसमें एटक के प्रेम कुमार, जनता मजदूर संघ के गोल्डन प्रसाद यादव, आरसीएमएस इंटक के सुधीर राय, सीटू के शैलेश कुमार, आरकेएमयू के ललन प्रसाद सिंह और देवपाल मुंडा को शामिल किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 20 मई को होने वाली हड़ताल को एनके एरिया में भी सफल बनाया जाएगा। चार लेबर कोड को बताया मजदूरों पर हमला: श्रमिक प्र...