लखनऊ, फरवरी 28 -- एलडीए की टीम ने शुक्रवार को बख्शी का तालाब क्षेत्र में 20 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण से ले आउट और नक्शा स्वीकृत कराए बिना यह प्लाटिंग की जा रही थी। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि शेर मोहम्मद व अन्य बीकेटी के परगना-महोना के ग्राम-भैंसामऊ में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। राम चन्दर यादव व अन्य ग्राम-भैंसामऊ में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य कर रहे थे। सुंदर लाल व अन्य भैंसामऊ में लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग कर रहे थे। अनीस अहमद पुत्र जहूर अहमद भैंसामऊ में लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। चारों अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर...