फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- शिकोहाबाद में जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को एसआईआर सर्वे को लेकर एके महाविद्यालय में बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। जिसमें अधिकारियों ने सभी को एसआईआर सर्वे के टिप्स देते हुए लापरवाही नहीं करने की चेतावनी दी। वहीं 20 बीएलओ पर मुकदमे के आदेश दिए हैं। एडीएम विशु राजा ने कहा कि बिना कारण के किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी परिवर्तन नहीं की जाएगी। बीएलओ व अन्य कर्मचारी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करें। यदि कार्य में लापरवाही सामने आई तो ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिन बीएलओ का 10 प्रतिशत से मैपिंग का काम कम है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 50 से अधिक मैपिंग करने वाले कर्मचारियों को शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार नितिन चौधरी ने सभी एआरओ, बीएलओ को सघन पुनरीक्षण के...