भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार का उच्च शिक्षा विभाग टीएमबीयू सहित राज्य के 15 विश्वविद्यालयों से 20 बिंदुओं पर हिसाब लेगा। इसके लिए अलग-अलग तिथियों में विभिन्न विवि की बैठक शिक्षा विभाग, पटना के मदन मोहन झा सभागार में होगी। शिक्षा सचिव अजय यादव ने संबंधित विवि के कुलपति को पत्र लिखा है। 15 नवंबर को टीएमबीयू, मुंगेर विवि, बीएन मंडल मधेपुरा, पूर्णिया विवि की बैठक अलग-अलग समय में तय की गई है। बैठक में विवि के प्रतिकुलपति, प्रॉक्टर, कुलसचिव, वित्तीय सलाहकार, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक एवं समर्थ के नोडल पदाधिकारी को उपस्थित होना है। बैठक में कोर्ट केस, विधान मंडलीय मामले के प्रतिवेदन, संबंधन के लिए प्राप्त प्रस्तावों में स्पष्टता, नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के संबंधित जांच समय पर पूर्ण करना, अंतर विश्व...