मेरठ, नवम्बर 21 -- मोदीपुरम क्षेत्र में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी से जूस फैक्ट्री में 20 फीसदी हिस्सेदारी का झांसा देकर 12 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। राधा गार्डन निवासी सेवानिवृत्त विंग कमांडर सतेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि आरोपी राहुल करनावल निवासी अंसल टाउन ने 2018 में फिटकरी रोड, बना मसूरी-मवाना रोड स्थित जूस फैक्ट्री में पांच लाख रुपये निवेश कराने को कहा था। उन्होंने यह रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी थी। बाद में राहुल ने घाटा होने की बात कहकर उन्हें 20 फीसदी का शेयर होल्डर बनने का प्रस्ताव दिया। अधिक निवेश के लिए दबाव बनाया। पीड़ित ने अपने मकान पर लोन लेकर भारी रकम फैक्ट्री में लगा दी लेकिन आरोपियों ने वादे के अनुसार रकम नहीं लौटाई। केवल 15 हजार रुपये वापस किए। मार्च 2023 म...