लखनऊ, नवम्बर 22 -- समय से पहले शिशुओं का जन्म गंभीर समस्या बन गई है। करीब 20 प्रतिशत शिशुओं का जन्म समय से पहले हो रहा है। इन 90 फीसदी शिशुओं का वजन 1800 ग्राम से रहता है। यह तथ्य केजीएमयू बाल रोग विभाग की रिपोर्ट में सामने आए हैं। बाल रोग विभाग की डॉ. शालिनी त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 20 प्रतिशत शिशु समय से पहले जन्म लेते हैं। 37 हफ्ते से पहले जन्मे शिशु प्री-टर्म कहलाते हैं। वहीं 2500 ग्राम से कम वजन के शिशु को कम वजन की श्रेणी में रखा जाता है। समय से पहले जन्मे 90 प्रतिशत शिशुओं का वजन 1800 ग्राम से भी कम रहता है। ऐसे शिशुओं को खास देखभाल की जरूरत होती है। वे बताती हैं कि 1800 ग्राम से कम वजन वाले शिशु की अस्पताल में तो देखभाल हो जाती है, लेकिन घर लौटने के बाद लापरवाही अकसर भारी पड़ जाती है। अस्पताल से मिली सलाह का पालन न करने के कारण ऐ...