मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा समेत कई जिलों में एक भी महिला शिक्षक का अंतरजिला स्थानांतरण नहीं हुआ है। विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी ने आरोप लगाते हुए अपर मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग की है। व्रजवासी ने कहा है कि वर्ग 1-5 कोटि के 80% वैसे शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण किया गया है, जो पूर्व से अपने गृह जिले में ही कार्यरत थे। अंतरजिला में अनुमानतः 20% महिला शिक्षिकाओं का ही स्थानांतरण हो पाया है। कई जिले तो ऐसे हैं, जहां अंतरजिला स्थानांतरण न के बराबर किया गया है। दरभंगा उन जिलों में अग्रणी स्थान पर है। दरभंगा जिले से दूसरे अन्य जिलों में स्थानांतरण की इच्छुक महिला शिक्षिकाओं के आवेदनों को छुआ तक नहीं गया है। स्थानांतरण के इंतजार में रहे शिक्षक हताश व निराश व्रजवासी ने कहा कि वर्ग 1-5 कोटि के शिक्षकों की स्थ...