चित्रकूट, नवम्बर 20 -- कोषागार से 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कराकर 43.13 करोड़ के घोटाले में छह के अलावा अन्य चिन्हित दलालों को एसआईटी नहीं पकड़ पाई है। अब तक जेल भेजे जा चुके तीन दलालों की सत्र न्यायालय से जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है। पेंशनर 20 फीसदी फायदे के लालत में इन दलालों के झांसे में आकर फंसते चले गए है। प्रत्येक दलाल ने कई-कई पेंशनरों को अपना शिकार बनाया है। घोटाले की छानबीन कर रही एसआईटी ने करीब एक दर्जन दलालों को चिन्हित किया था। जिनकी कोषागार कर्मियों के साथ सेटिंग रही है। दलाल पेंशनरों को अपने बुने जाल में फंसाकर उनके खातों में अनियमित तरीके से भुगतान कराकर करोड़ों की धनराशि हजम करते रहे है। छानबीन के दौरान सामने आया कि बरहट के रहने वाले दलाल दीपक पांडेय ने सर्वाधिक पेंशनरों को अपने जाल में फंसाकर सरकार को चपत ल...