ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 6 -- नोएडा के सेक्टर-150 एटीएस प्रिस्टिन सोसाइटी के सामने शुक्रवार को 45 वर्षीय व्यक्ति ने इंसानियत की तस्वीर पेश कर हर किसी का दिल जीत लिया। उन्होंने तीन वर्षीय बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना 20 फीट गहरे नाले में छलांग लगा दी और आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद बच्ची को बाहर निकाल लिया।खेलते वक्त नाले में गिरी लड़की सोसाइटी के बाहर बिजली नाम की महिला चाय की दुकान चलाती है। वह शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी बेटी अनुष्का के साथ दुकान पर थी। उसने बेटी को खिलौना हाथ में थमाया और दुकान पर आ रहे ग्राहकों को सामान देने में जुट गई। इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते नाले में गिर गई। जैसे ही नन्ही अनुष्का गिरी, तभी पास में ही खड़े 45 वर्षीय वीर सिंह ने बिना सोचे बच्ची को बचाने के लिए नाले में छलांग लगा दी और पानी में ...